Spread the love

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस के सुअवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

श्रीमत प्रज्ञा त्रिपाठी के आयोजकत्व में सौदामिनी सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा

जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य प्रहरी सम्मान का आयोजन नदहा अमसोन माता मंदिर के पास ग्राम बरसैता, गुढ़ में आयोजित किया गया।

MADHYA PRADESH NEWS : बैकुंठपुर नगर के चर्चित डॉ समाजसेवी लेखक डा दिवाकर सिंह पर जानलेवा हमला बैकुंठपुर नगर में मचा हड़कंप

जिसमे सौदामिनी सेवा संस्थान द्वारा लगभग 200 लोगो का स्वास्थ परीक्षण किया गया,

उक्त प्रशिक्षण शिविर में बीपी, शुगर, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन की जांच ,सर्दी, खांसी,

बुखार, दमां, एलर्जी , त्वचा रोग ,पथरी सहित अन्य प्रकार की बीमारियों का परीक्षण किया गया।

SANJAY GANDHI HOSPITAL REWA NEWS : यमपुरी बन गया है रीवा जिले का संजय गांधी अस्पताल, यमदूत के रूप में तैयार रहता है बेलगाम स्वास्थ्य अमला, जाने पूरा मामला

तथा उनसे संबंधित दवाइयों का भी वितरण किया गया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण का उद्देश्य पूर्ण करते हुए

गुढ़ विधानसभा के रीठी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में लाडली बहनों के साथ केक काटकर तथा

उनके बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गई।

REWA BREAKING : शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत लुटेरों की गैंग सक्रिय, कहां है वो पुलिसिंग जो रीवा को चैन की नीद लेने का दावा करती है ?

साथ ही उनको मिल रही विभिन्न योजनाओं से अवगत तथा प्रदेश सरकार की

लाडली बहना आवास योजना के विषय में आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन से अवगत कराकर चर्चा की गई।

उक्त कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

जन्मदिवस को हम सब विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेवा एवं समर्पण के रूप में मना रहे हैं।

REWA NEWS : एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी जैसी वारदात, जाने पूरी खबर

जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य एवं सेवा के कार्य, समाज के बीच में जाकर कर रहे हैं।

इसी उद्देश्य के साथ आज यहां पर इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की लाडली बहनाओं को लाडली बहन आवास योजना के तहत

आज से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन के विषय में भी अवगत कराया।

REWA NEWS : REWA में 11 लाख की ठगी, विदेश के मेडिकल काॅलेज में प्रवेश दिलाने का दिया झांसा, जाने पूरी खबर

और कहा कि जिन बहनों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिला है

वे आज से लाडली बहना आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर आवास प्राप्त कर सकते हैं

साथ ही केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हम सबको सक्रिय होकर कार्य करना है।

amar republic

आज के स्वास्थ परीक्षण शिविर में प्रमुख रूप से एड.दिलीप मिश्रा, रावेंद्र मिश्रा, डॉ भृगुनाथ पाण्डेय,

कुंदेश्वर द्विवेदी पूर्व सरपंच, रामरक्षा गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता बरसैता, कृपा शंकर मिश्रा पूर्व सरपंच,

डॉ ज्ञानेश्वर द्विवेदी पूर्व सरपंच, हीरा लाल नामदेव सरपंच प्रतिनिधि, चंद्र शेखर शुक्ला पूर्व सरपंच,

REWA BREAKING : रीवा जिले में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला स्वतंत्रता, सभ्यता व कलम की इमारत हुई जमीदोज, जानें पूरी ख़बर

दया शंकर मिश्रा, रामवली दुबे समाज सेवी, रामतरण शुक्ला समाज सेवी,

मंदाकानी मिश्र शिखा पांडेय आगनवाड़ी कार्यकर्ता, राज कुमार शुक्ला समाज सेवी जल्दर,

सीता राम द्विवेदी पूर्व शिक्षक, सुरेंद्र त्रिपाठी पूर्व सैनिक, हीरा लाल शुक्ला शिक्षक,

राम दयाल पाण्डेय सेवानिवृत्त वन विभाग, सुरेंद्र त्रिपाठी,

दया शंकर मिश्र साथ ही रीठी में कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से रामसेवक पटेल, सुरेंद्र सिंह,

दिलीप पटेल, श्री कृष्ण मिश्रा, विनय शर्मा ,मंडल अध्यक्ष कपूर सोनी ,दिलीप दुबे ,

नवीन दिवेदी ,अमन सेन ,अरुण पाण्डेय शिवप्रसाद गुप्ता, सचिन शुक्ला, अजय सिंह,किशन गौतम उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *