Spread the love

बिलासपुर। हरियाणा में हुए सौदे के बाद रायपुर से गांजा लेकर रीवा जा रहे,

दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

युवक दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से 17 किलो गांजा जब्त की गई है।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी सौगात, आज से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, आदेश हुआ जारी

आरोपित युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली कि

दो युवक रीवा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध है।

REWA NEWS : शराब के कारोबार में पार्टनर निकले दगाबाज़, कमाई का ही नहीं दे रहें हिसाब, जानें पूरी खबर

इस पर पुलिस की टीम ने वेयर हाउस रोड में घेराबंदी कर कुर्बान अली(27) खोरी गांव बंगाली कालोनी,

सूरजकुण्ड, फरीदाबाद हिरयाणा और एमोन अली(27) कुआं पुल, प्रहलादपुर,

दक्षिण दिल्ली, को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे।

Amar republic

उनके बैग की तलाशी में 17 किलो गांजा मिला। इसे जब्त कर पुलिस की टीम युवकों को थाने ले आई।

यहां पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके एक साथी के माध्यम से गांजा का सौदा हुआ था।

REWA BREAKING : रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की तरह बनेगा रीवा रेल्वे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन, जानें पूरी खबर

इसके बाद दोनों ट्रेन से रायपुर आए। यहां पर उसे अनजान व्यक्ति ने पहचान कर गांजा दे दिया।

इसे लेकर वे रीवा जा रहे थे। रीवा में सप्लाई के बाद वे रुपये लेकर हरियाणा लौटने वाले थे।

इससे पहले ही वे पुलिस की पकड़ में आ गए।

पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *