बडी खबर मध्य प्रदेश के नवीन जिला मऊगंज से आ रही है जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू सिंह सेंगर ने पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है।
MAUGANJ NEWS : कांग्रेस में बगावत के आसार ? देखें पूरी रिपोर्ट
अपने त्यागपत्र पर सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण कार्य करने में असमर्थ हूं,
कुछ दिनों पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी से मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल और कांग्रेस नेता राजू सिंह के बीच बढ़ती नजदीकियों से चर्चाओं का बाजार गर्म था और भाजपा में जाने की अटकलें ले लगाई जाती थी।
लेकिन सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि यह सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू सिंह सेंगर समाजवादी पार्टी के बैनर तले मऊगंज विधानसभा क्षेत्र 71 से चुनाव लड़ सकते हैं।
विदित हो कि राजू सिंह सेंगर 2012 से लेकर 2022 तक जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के महामंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं, वहीं मऊगंज विधानसभा चुनाव 2008 में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश रतन सिंह के चुनाव संचालन का दायित्व निभा चुके है।
वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के निर्वाचन को उन्होंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय नई दिल्ली में अपील की है जो बिचाराधीन है। कांग्रेस के इस निर्वाचन को लेकर वह असंतुष्ट हैं और पार्टी में लगातार 3 पंचवर्षीय से टिकट की मांग कर रहे थे।
लेकिन पार्टी द्वारा कभी भी राजू सिंह सेंगर को तवज्जो नहीं दी गई, और अब अंततः उन्होंने इस्तीफा दे ही दिया।