राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल और कांग्रेस से मऊगंज विधानसभा से उम्मीदवारी कर रहे
जिला कांग्रेस सद् भावना प्रकोष्ठ रीवा ग्रामीण के अध्यक्ष राजू सिंह सेंगर का यह मिलन
कहीं किसी बड़े राजनीतिक फेरबदल का संकेत तो नहीं ?
MAUGANJ NEWS : भूमि पूजन से उद्गम होगी विकास की गंगा ? जानें पूरी खबर
राजू सिंह सेंगर कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वर्ष 2013 और 2018 में भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी प्रस्तुत किए थे
लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें दरकिनार करते हुए मऊगंज से सुखेन्द्र सिंह बन्ना के ऊपर विश्वास जताया।
लगातार हो रही पार्टी की उपेक्षा से असंतुष्ट कांग्रेस नेता राजू सिंह सेंगर बदल सकते हैं पाला ?
विदित हो कि राजू सिंह सेंगर 2012 से लेकर 2022 तक जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के महामंत्री के पद पर कार्य कर चुके है,
वहीं मऊगंज विधानसभा चुनाव 2008 में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश रतन सिंह के चुनाव संचालन का दायित्व निभा चुके हैं
वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के निर्वाचन को उन्होंने केंद्रीय चुनाव
प्राधिकरण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय नई दिल्ली में अपील की है जो बिचाराधीन है।
कांग्रेस के इस निर्वाचन को लेकर वह असंतुष्ट हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि यही सब कारण हो कि
यह मिलन कांग्रेस के लिए खतरनाक ना हो जाए। राजू सिंह सेंगर जिला कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हैं
और मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलौही गांव के स्थानीय निवासी हैं,
और कांग्रेस की एक नंबर पोलिंग छतैनी से लेकर हनुमान नगर परिषद तक लगभग 30 पोलिंग बूथों पर कांग्रेस का समीकरण बिगड़ने का माद्दा रखते हैं,
राजू सिंह और सुखेंद्र सिंह के बीच 36 का आंकड़ा
कांग्रेस से विधायक रहे सुखेंद्र सिंह बन्ना और राजू सिंह सेंगर की दूरियां भी किसी से छुपी नहीं है।
एक पार्टी में होने के बाबजूद भी दोनों नेताओं के बीच दूरी बनी रहती है।
MAUGANJ NEWS : अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही, जाने पूरी खबर
दोनों नेता एक दूसरे के कार्यक्रम से दूरी भी बनाए रखते हैं।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मऊगंज विधायक और राजू सिंह सेंगर के बीच दो गुप्त मुलाकात के बाद यह तीसरी मुलाकात सार्वजनिक स्थल पर हुई।
यदि इस बार भी कांग्रेस पार्टी सुखेंद्र सिंह बन्ना को ही प्रत्याशी बनती है तो बगावत के आसार और कयास लगाए जा रहे हैं।
MAUGANJ BREAKING : मऊगंज भाजपा में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें पूरी खबर
ज्ञात हो कि संगठन में काम करने के कारण रीवा जिले की सात विधानसभा क्षेत्र मऊगंज,
सेमरिया, सिरमौर, देवतालाब , मनगवां , गुढ,त्योथर में उनके समर्थक हैं।