आदिशक्ति जगत जननी मां के स्वागत में गरबा नृत्य , नारी शक्ति समिति द्वारिका नगर द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। मां को गरबा बहुत पसंद है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए गरबे का नवरात्रि में प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।
MAUGANJ NEWS : कांग्रेस में बगावत के आसार ? देखें पूरी रिपोर्ट
गरबा नृत्य, ,नारीत्व का सम्मान करता है, और मातृ देवियों के सभी नौ रूपों का मान करता है। पूर्णतः महिलाओं द्वारा आयोजित यह गरबा रीवा में अनूठा है जिसमे व्यवस्था से लेकर, आयोजन की हर जिम्मेवारी महिलाओं द्वारा स्वंम सक्षमता से उठाया जा रहा है।
MADHYA PRADESH NEWS : रात के अंधेरे में पैदा हुआ विकास ? जानें पूरी खबर
आकर्षक लाइटिंग,बेहतरीन सजावट,लजीज प्रसाद,एवम सटीक अनुशासन के कारण ये आयोजन अपना अलग स्थान बना रहा है।
MADHYA PRADESH NEWS : क्या विंध्य प्रदेश में सलामत रहेगा भाजपा का दबदबा ? जाने पूरी खबर
इस कार्यक्रम के आयोजन मंडल में पूर्णिमा सिंह गहरवार, शालिनी सिंह, निधि गुप्ता, पूनम सिंह, पूजा श्रीवास्तव, शैली गुप्ता, अंजली सिंह, प्रार्थना गुप्ता, रजनी सिंह, अंकिता गुप्ता, हंसिका केसरवानी, चहक सिंह, निहारिका केसरवानी, धान्या गुप्ता, परी श्रीवास्तव, अन्वेषा सिंह, सपना गुप्ता आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।