Spread the love

एमपी में कांग्रेस के 90 प्रत्याशियोें के नाम तय, रीवा विधानसभा से इंजीनियर राजेंद्र शर्मा अजय मिश्र उर्फ बाबा,

सेमरिया विधानसभा से लालमणि पाण्डेय, सत्यनारायण शर्मा गुढ़ से कपिध्वज सिंह, मनगवां से शीला त्यागी, प्रीती वर्मा

देवतालाब से पद्मेश गौतम, जयवीर सिंह, मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना

त्योथर से सिद्धार्थ तिवारी ‘राज’, सिरमौर – राजमणि पटेल, पूर्णिमा तिवारी

एमपी में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची जारी है।

MADHYA PRADESH NEWS : रात के अंधेरे में पैदा हुआ विकास ? जानें पूरी खबर

चार दिन के मंथन के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दावेदारों की पहली सूची तैयार कर ली।

पार्टी ने 90 नाम तय किए हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल के नाम भी हैं।

Amar republic

एमपी में कांग्रेस के 90 प्रत्याशियोें के नाम तय

एमपी में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची जारी है।

चार दिन के मंथन के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दावेदारों की पहली सूची तैयार कर ली।

पार्टी ने 90 नाम तय किए हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल के नाम भी हैं।

MADHYA PRADESH NEWS तहसीलदार और पटवारी का खेल, फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन हड़पने का प्रयास, जाने पूरी खबर

शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगने की संभावना है।

पार्टी ने विधायकों पर भरोसा जता अधिकांश को टिकट देने का सैद्धांतिक निर्णय किया है।

MADHYA PRADESH NEWS विकास पुरुष की मुश्किलें बढ़ाने चुनावी रण में उतर सकते हैं डॉ रामलला शुक्ल, ये है मुख्य वजह

पितृ पक्ष के कारण घोषणा 15 अक्टूबर बाद हो सकती है।

अधिकांश विधायकों के साथ पूर्व मंत्री भी उतरेंगे,

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे अधिकांश चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है।

इनमें पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा, उमंग सिंघार, विजय लक्ष्मी साधौ, सचिन यादव, बाला बच्चन आदि प्रमुख हैं।

MAUGANJ NEWS : भूमि पूजन से उद्गम होगी विकास की गंगा ? जानें पूरी खबर

विजयपुर (श्योपुर)रामनिवास रावत (2018 में हारे)

सबलगढ़ (श्योपुर)बैजनाथ कुशवाह, विधायक

ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक (उपचुनाव जीते)

ग्वालियर दक्षिण प्रवीण पाठक, विधायक

भितरवार (ग्वालियर)लाखन सिंह यादव, विधायक

डबरा (ग्वालियर)सुरेश राजे, (उपचुनाव जीते)

भाण्डेर (दतिया)फू लसिंह बरैया (उपचुनाव हारे)

MAUGANJ BREAKING : मऊगंज भाजपा में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें पूरी खबर

चाचौड़ा (गुना)लक्ष्मण सिंह, विधायक

राघौगढ़ जयवर्धन सिंह, विधायक

अशोकनगर हरिबाबू राय (पहली बार मैदान में)

करेरा (शिवपुरी)प्रागीलाल जाटव, (उपचुनाव जीते)

पोहरी (शिवपुरी)कैलाश कुशवाह (बसपा से लड़ चुके)

बण्डा (सागर)तरबर सिंह लोधी, विधायक

MADHYA PRADESH BREAKING NEWS : मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह नही लड़ेंगे चुनाव ? जानिए फिर शिवराज सिंह चौहान ने मंच से क्यों कहा, ‘जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा..’

जतारा (टीकमगढ़)किरण अहिरवार (19 में लोस हारीं)

चित्रकूट (सतना)नीलांशू चतुर्वेदी, विधायक

सतना सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह, विधायक

चुरहट (सीधी)अजय सिंह राहुल (2018 में हारे)

सिंहावल (सीधी)कमलेश्वर पटेल, विधायक

बरगी (जबलपुर)संजय यादव, विधायक

जबलपुर पूर्व लखन घनघोरिया, विधायक

जबलपुर उत्तर विनय सक्सेना, विधायक

जबलपुर कैंट अभिषेक चौकसे (कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष रहे)

जबलपुर पश्चिम तरुण भनोत, विधायक

शाहपुरा (डिंडोरी)भूपेंद्र मरावी, विधायक

डिंडौरी ओंकारसिंह मरकाम, विधायक

उदयपुरा (रायसेन)देवेंद्र सिंह पटेल, विधायक

तेंदुखेड़ा (नरसिंहपुर)संजय शर्मा, विधायक

छिंदवाड़ा कमलनाथ, विधायक

मुलताई (बैतूल)सुखदेव पांसे, विधायक

बैतूल निलय डागा, विधायक

लखनादौन (सिवनी)योगेंद्र सिंह बाबा, विधायक

भोपाल द. पश्चिम: पीसी शर्मा

भोपाल मध्य: आरिफ मसूद

देपालपुर: विशाल पटेल

इंदौर-1: संजय शुक्ला

राउ: जीतू पटवारी

सोनकच्छ: सज्जन वर्मा

सरदारपुर: प्रताप ग्रेवाल

गंधवानी: उमंग सिंगार

कुक्षी: सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल

मनावर: हीरालाल अलावा

आगर: विपिन वानखेड़े

कालापीपल: कुणाल चौधरी

तराना: महेश परमार

सैलाना: हर्ष विजय गहलोत

भीकनगांव: झूमा सोलंकी

महेश्वर: विजय लक्ष्मी साधौ

कसरावद: सचिन यादव

खरगोन: रवि जोशी

राजपुर: बाला बच्चन

लहार: डॉ. गोविंद सिंह

सांवेर: रीना बोरासी

घट्टिया: रामलाल मालवीय उज्जैन

(सीईसी में इन नामों को हरी झंडी की प्रबल संभावना)


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *