Spread the love

म‌ऊगंज के सिविल अस्पताल में 50‌ लाख की लागत से बनने वाले आयुष्मान भवन का भूमि पूजन मऊगंज विधायक ने किया,

चुनाव को देखते हुए लगातार मऊगंज विधायक द्वारा प्रतिदिन भूमि पूजन पर भूमि पूजन किये जा रहे हैं,

MAUGANJ NEWS : सशक्त समाज के निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है – नृपेंद्र सिंह पिंटू

ठीक ऐसा माहौल नगर परिषद चुनाव के पहले भी था, लेकिन बड़ा सवाल यह कि

2017‌ से बन रहा सिविल अस्पताल का नवनिर्मित भवन आज भी अधूरा क्यों पड़ा है,

लगभग 1 वर्ष पूर्व अधूरे पड़े भवन को मऊगंज के माननीय विधायक जी द्वारा लोकार्पण भी कर दिया गया था,

MAUGANJ BREAKING : मऊगंज भाजपा में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें पूरी खबर

लेकिन लोकार्पण के बाद मऊगंज विधायक मानो जैसे सिविल अस्पताल के नवनिर्मित भवन को भूल ही गए हो।

जब तक अधूरे पड़े भवन का लोकार्पण नहीं हुआ था तब तक मऊगंज के यही माननीय विधायक जी

हर तीसरे दिन सिविल अस्पताल के परिसर में बैठ पाए जाते थे क्योंकि सामने नगर परिषद का चुनाव था और

अपनी उपलब्धि बताने के लिए अधूरे पड़े भवन के लोकार्पण का दबाव बनाकर लोकार्पण किया गया।

Amar republic

लेकिन लोकार्पण के उपरांत कभी भी नवनिर्मित भवन की समीक्षा नहीं की गई,

कि आखिर यह नवनिर्मित भवन कब पूरी तरह कंप्लीट होकर जनता को समर्पित होगा,

अब देखना यह है कि जिस आयुष्मण भवन का आज मऊगंज वर्तमान विधायक ने भूमि पूजन किया है।

MAUGANJ NEWS : एक्शन में कलेक्टर मऊगंज एसडीएम को दिया कारण बताओं नोटिस, जाने पूरी खबर

उसका निर्माण कार्य कब शुरू होता है और कब पूरा होकर जनता को समर्पित होगा,

वैसे भी‌ साढे 4 वर्ष का मऊगंज में इतिहास बना है कि जिन जिन विकास कार्यों का मऊगंज वर्तमान विधायक ने भूमि पूजन किया है

MAUGANJ NEWS : मऊगंज जिले की टीएल मीटिंग में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने कलेक्टर ने दिया निर्देश, जाने पूरी खबर

उनके शिलालेख या तो नगर परिषद मऊगंज के कार्यालय या उनके खासमखास क़रीब कार्यकर्ता के मैरिज गार्डन की शोभा बढ़ाते देखें ग‌ए है।

आज के इस भूमि पूजन में उमड़े अपार जन सैलाब के बीच मऊगंज वर्तमान विधायक जी ने

मऊगंज सिविल अस्पताल को 50 बेड से 100 बेड का अस्पताल बनाने की बात कही है,

Amar republic

और यह विकास की गति सिर्फ सिर्फ मऊगंज तक ही सीमित नहीं है,

इसे हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाएगा और उसका भी उन्नयन कर भूमि पूजन किया जाएगा।

MAUGANJ NEWS : अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही, जाने पूरी खबर

जिसकी तैयारी की रूपरेखा तैयार हो रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *