मऊगंज जिले के जनपद सभागार में विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम द्वारा
महिला बाल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरित किया गया।
MAUGANJ NEWS : अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला मऊगंज की कार्यवाही, जाने पूरी खबर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब एप के माध्यम से कुपोषण बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य,
शिक्षा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य मातृ एवं शिशु की जानकारी अन्य महिला बाल विकास विभाग से संबंधित जानकारियां,
शासन की योजनाएं आदान-प्रदान करने में सहूलियत होगी। जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
315 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विकासखंड मऊगंज अंतर्गत मोबाइल वितरित किए गए।
उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी निर्मल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई,
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत गीत के साथ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कन्या पूजन किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई की मध्य प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख
महिलाओं को शिवराज सरकार द्वारा लाडली बहन योजना का लाभ दिया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन हजार का मानदेय दिया जा रहा है,
सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लाडली बहना मानकर एक हजार का मानदेय दिया जा रहा है।
हम सब भाग्यशाली हैं कि प्रदेश मुखिया द्वारा जो वादा किया गया था मऊगंज को जिला बनाने का,
उसकी सौगात हमें मिली है यहां पर जिला कलेक्टर बैठने लगे हैं,
जल्द जिले का असली रूप देखने को मिलेगा। जिसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं।