AMAR REPUBLIC
Spread the love

आबकारी विभाग की टीम द्वारा आबकारी वृत्त मऊगंज में कार्यवाही की गई।

दिनांक 02 09‌2023 को कार्यवाही के दौरान ग्राम पटेहरा में

बंसी साकेत के रिहायशी मकान से 55 देशी प्लेन मदिरा तथा 26 गोवा व्हिस्की,

अमृत लाल साकेत रिहासी मकान से 51पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 24 पाव गोवा विस्की,

MAUGANJ NEWS : अव्यवस्था का शिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम, भूमिहीनों को नही वितरण हुआ पट्टा कार्ड, जानें पूरी खबर

ग्राम हरई मे सीता कली के रिहायशी मकान से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा

24 पाव गोवा व्हिस्की,ग्राम बदौर मे राजवती सिंह के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन

तथा 05लीटर हाथ भट्टी मदिरा,रामदेव सिंह के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन,

ग्राम बहेरा ढावा मे आरती कोल के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लहान,

ग्राम हर्रई मे अरुना साकेत के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहान,

MAUGANJ NEWS : आप पार्टी का घर-घर पहुंच रहा दस गारंटी संदेश, जाने पूरी खबर

ग्राम चिरहा टोला मे लल्लू रावत के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहान,

ग्राम हर्रई प्रताप मे वंश राज सिंह के रिहायसी मकान से 200 किलोग्राम महुआ लाहन,

ललिता साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन,

AMAR REPUBLIC

रघुराई साकेत के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन,

ग्राम दुधमनिया मे लक्ष्मी साकेत के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन तथा

05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,ग्राम बदुआर मे बाबूलाल सिंह के रिहायशी मकान से 400 किलोग्राम महुआ लहान,

बरामद कर म०प्र० आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क व च के तहत प्रकरण कायम किये गये।

AMAR REPUBLIC

इस प्रकार आज की कार्यवाही में कुल 13 प्रकरणों में 131 देशी प्लेन मदिरा,

70पाव गोवा एवम 1710 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 188715 रुपए है,

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,

परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

MAUGANJ NEWS : कन्या छात्रावास एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दुवगवां कुर्मियांन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण व्यवस्था सुधारने दिया गया निर्देश, जाने पूरी खबर

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल,

आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला,महिला आरक्षक पूनम अग्रवाल सम्मिलित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *