24 वर्षीय युवक को पीट-पीट कर हत्या के बाद फांसी पर लटकाने का परिजनों ने लगाया आरोप।
जनता से वोट मांगने और दिखावे के लिए किसी भी हद तक जाने वाले यह नेता जनता के दुख दर्द में कभी दिखाई नहीं देते हैं,
MAUGANJ NEWS : भूमि पूजन से उद्गम होगी विकास की गंगा ? जानें पूरी खबर
लेकिन जब अपने वोट बैंक की राजनीति करना होता है तो यह मुर्दे को भी नहीं छोड़ते हैं,
ऐसा ही एक मामला विधानसभा क्षेत्र देवतालाब अंतर्गत आया है,
जहां ग्राम सुअरहा थाना लौर के एक आदिवासी युवक की मौत पर राजनीतिक रोटी सेकने कांग्रेस के नेता पहुंचे गए।
MADHYA PRADESH NEWS : रात के अंधेरे में पैदा हुआ विकास ? जानें पूरी खबर
इन स्वयंभू नेताओं को यह दिखने लगा इसमें वोट बैंक साधा जा सकता है
तो तुरंत ही आनन-फानन में बिना देरी किए हुए धरना स्थल पर पहुंच गए।
इन नेताओं के पहुंचने के बाद धरना स्थल पर स्थित और गंभीर हो गई नेताओं की स्तर हीन राजनीति चमकाने का अवसर प्राप्त हो गया।
जहां एक ओर प्रशासन किसी तरह मामले को शांत करने का प्रयास कर रहा था,
लेकिन कांग्रेसी नेताओं के राजनीति के चक्कर में प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े,
पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने से आवागमन अवरूद्ध हो गया था जिस कारण गाडियो की कतार लग गई थी।
पुलिस का अमानवी चेहरा आया सामने
देवतालाब रीवा 24 वर्षीय आदिवासी युवक की पीटपीट कर हत्या के बाद फाँसी में लटकाने का आया मामला,
परिजनों द्वारा न्याय की गुहार नेशनल हाईवे जाम के बाद पुलिस द्वारा भद्दी गलियाँ देते हुए जबरन मृत बॉडी को हटाया।
खबर मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र देवतालाब अन्तर्गत ग्राम सुअरहा से है
जहां बीती रात दिनांक 3/10/23 को 2:00 बजे 24 वर्षीय आदिवासी युवा संतोष कोल की बॉडी फाँसी पर लटकती मिली।
MADHYA PRADESH NEWS : क्या विंध्य प्रदेश में सलामत रहेगा भाजपा का दबदबा ? जाने पूरी खबर
जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
परिजनों द्वारा बताया गया युवक को पीटकर हत्या की गई तत्पश्चात् फाँसी के फंदे पार लटकाया गया
लेकिन पुलिस प्रशासन जबरन सुबह 6:00 बजे आकर बॉडी को उठा कर पीएम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों के अनुसार युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है और लड़की पक्ष के रामबहोर कोल उम्र 40 वर्ष (लड़की के पिता),
सिया कोल (लड़की के चाचा), सजीवन कोल (लड़की के बड़े पापा) संतोष कोल पिता सजीवन कोल द्वारा हत्या कि गई।
लेकिन पुलिस द्वाराआरोपियो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
MADHYA PRADESH NEWS : सागर जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का ऐलान, लगाई वादों की झड़ी, जाने पूरी खबर
लेकिन आरोपियो पर 18 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने की स्थिति में मनगवां से मऊगंज जाने वाली
राष्ट्रीय राजमार्ग में मृत शरीर को रखकर दिनांक 3/10/23 को दोपहर 3:00 बजे चक्कजाम कर दिये।
जिसके बाद पुलिस अमला आकर समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी कार्यवाही ना होने की स्थिति में परिजन डटे रहे
लेकिन इसके बाद एसडीएम मउगंज के साथ लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी का अमला भी पहुँच गया।
लेकिन परिजनों को लौर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी द्वारा जबरन भद्दी गालिया देते हुए मृत शरीर को सड़क से बाहर फ़ेक दिया गया।
लेकिन सबसे निंदनीय घटना तब हुई जब मृतक के शव को लौर पुलिस द्वारा अपने पुलिस वाहन से शव को उठाकर रोड की पटरी पर लाकर लावारिस फेंक दिया गया।