amar republic
Spread the love

रीवा। शहर की अमहिया पुलिस ने एक म्यूजिक टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह की मानें तो 28 अगस्त को 12 वर्षीय किशोर जनार्दन कॉलोनी स्थित

भास्कर विद्यालय म्यूजिक क्लास लेने गया था। तभी टीचर कक्षा में प्रवेश किए।

SANJAY GANDHI HOSPITAL REWA NEWS : यमपुरी बन गया है रीवा जिले का संजय गांधी अस्पताल, यमदूत के रूप में तैयार रहता है बेलगाम स्वास्थ्य अमला, जाने पूरा मामला

इस बीच किशोर अभिवादन करना भूल गया। सब खड़े हुए, पर वह नहीं खड़ा हुआ।

यही बात टीचर को नागवार गुजरी।

REWA BREAKING : शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत लुटेरों की गैंग सक्रिय, कहां है वो पुलिसिंग जो रीवा को चैन की नीद लेने का दावा करती है ?

दाहिन हाथ से कनपटी में एक थप्पड़ मार दिया

ऐसे में शिक्षक ने रुद्राक्ष पहने वाले दाहिन हाथ से कनपटी में एक थप्पड़ मार दिया।

जिससे सिर व दिमाग के अंदरूनी भाग में गहरी चोट आ गई।

गलती का अहसास होने पर शिक्षक ने किशोर को घर भेज दिया पर किशोर की आंख लाल हो गईं।

amar republic

साथ ही मुंह व सिर में सूजन आ गई। मां ने चोट लगने का कारण पूछा तो किशोर रोने लगा।

फिर टीचर से बात की। तब हल्का सा हाथ उठाने की बात बताई।

REWA NEWS : एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी जैसी वारदात, जाने पूरी खबर

4 सितंबर को आया था बुखार

परिजनों का आरोप है कि किशोर को मां लगातार दवा दे रही थी, पर दर्द से आराम नहीं मिला।

अंतत: 4 सितंबर को तेज बुखार आ गया। डॉक्टरों को दिखाया, आराम नहीं मिला तो संजय गांधी अस्पताल लेकर गए।

REWA NEWS : REWA में 11 लाख की ठगी, विदेश के मेडिकल काॅलेज में प्रवेश दिलाने का दिया झांसा, जाने पूरी खबर

जांच में दिमाग के अंदरूनी भाग में चोट पाई गई।

रुद्राक्ष की गहरे जख्म देख चिकित्सकों ने 6 सितंबर को जबलपुर रेफर कर दिया। वहां भी बच्चे की हालत नहीं सुधरी।

BIG BREAKING : ऑटो की टक्कर से कटकर अलग हुए 2 साल के मासूम के पैर, घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, जाने पूरी खबर

अब नागपुर में चल रहा इलाज

थक हारकर परिजन बच्चे के बेहतर उपचार के लिए नागपुर लेकर गए।

वहां निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। 11 सितंबर को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया है।

REWA BREAKING : रीवा जिले में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला स्वतंत्रता, सभ्यता व कलम की इमारत हुई जमीदोज, जानें पूरी ख़बर

जिसमे पता चला है कि बच्चे के दिमाग के अंदरूनी जख्म है। वह बाहर से नहीं दिख रहे है।

इस मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति को पत्र लिखा है।

जिससे शिक्षक के खिलाफ समिति कार्रवाई कर सके।

MP NEWS : कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कदम ताल करेंगे सहयोगी संगठन, बूथ प्रबंधन पर जोर, जाने पूरी खबर

टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि म्यूजिक टीचर ऋषभ पाण्डेय ने 12 वर्षीय बच्चे के साथ गाल, कान व सिर में मारपीट की थी।

शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट आई है।

MP BREAKING : मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने पर BJP को कितना फायदा? जानें जनता की राय

ऐसे में अमहिया पुलिस ने 11 सितंबर को आइपीसी की धारा 308 सहित अन्य धाराओं प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। टीचर घटना के बाद से फरार है। गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *