मध्य प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह चौहान का सतना जिले में दौरा सुनिश्चित हुआ है,
वह गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे के दरमियान वेंकटेश मंदिर में शिवलोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं।
अब इसी कड़ी में कई वर्षों पूर्व बनी झोपड़िया में गुजरात की तंज पर झोपड़िया में पर्दे लगाकर उनको सुंदर और दर्शनीय बना दिया गया है,
वही कई सालों से खराब सड़कों पर आनंन-फानन डामर की परत लगाकर विकास की गंगा को मांमां के दिखाने के लिए बहाने का कार्य रातों-रात जारी है,
आखिर मामा नहीं आते तो क्या यह आम जनता जो हमेशा से जिले में हर चुनाव पर मतदान करती थी,
और इसी तरह के विकाश के गड्ढे से गुजरती थी, लेकिन मामा आए गए तो आज मुख्तियार गंज को विकासशील दिखाने के लिए रोड लाइट है।
चारों तरफ दिवाली का माहौल है ऐसा लग रहा है जैसे जश्न का माहौल है तो क्या जिले के प्रतिनिधि 25 सालों में मांमां के आने का इंतजार कर रहे थे।
इसके पहले भी डामर की परत और पेंट लगाकर दिवाली जैसे चमत्कार कर सकते थे
MAUGANJ NEWS : एक्शन में कलेक्टर मऊगंज एसडीएम को दिया कारण बताओं नोटिस, जाने पूरी खबर
लेकिन क्या मामा को दिखाने के लिए यह जो पूरी रातों-रात चका चौंध की व्यवस्था की जा रही है,
आखिर पहले क्यों नहीं की गई, यह भी सोचने वाली बात है यह झोपड़ी वाले क्या इंसान नहीं है,
MAUGANJ NEWS : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे मोबाइल, जानें पूरी खबर
क्या नगर निगम इसके पहले इनको अभय दान दिया था, और मोहल्ले वासी इस रास्ते से गुजरते नहीं थे,
यह भी बड़ा सवाल है, आज पूरी रात शासन प्रशासन के लोग जी जान लगाकर जो यह पेंट मार कर दिवाली का माहौल बना रहे हैं।
MAUGANJ BREAKING : मऊगंज भाजपा में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें पूरी खबर
आखिर पिछले 25 सालों में क्या-क्या कर रहे थे,यह भी एक बड़ा सवाल है, खैर जनता सब जान चुकी है और समझ चुकी है।
अब देखना यह होगा क्या यह सतना जिले की जनता यह यही विकाश चाहती है,
या फिर यही विकाश स्वीकार करेगी यह भी एक बड़ा सवाल है।