Spread the love

देवगना (नईगढ़ी) में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित किसान कांग्रेस कमेटी जिला रीवा के

अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है।

MAUGANJ BREAKING : मऊगंज भाजपा में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें पूरी खबर

खेल से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही साथ एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी होता है,खेल में हम जाति, धर्म-संप्रदाय नहीं देखते,

सभी एकजुट होकर खेल पर ध्यान केंद्रित करते हैं सभी एक समान होते हैं कोई छोटा – बडा नही रहता अगर खेल जैसी ही भावना हमारे समाज में आ जाए

MAUGANJ NEWS : एक्शन में कलेक्टर मऊगंज एसडीएम को दिया कारण बताओं नोटिस, जाने पूरी खबर

तो हम एक सशक्त समाज और मजबूत,विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं यह काम केवल युवा कर सकते हैं।

अक्सर है देखने में आ रहा है कि ग्रामीण युवाओं में खेल से रुचि कम हो रही है कबड्डी हमारे देश का एक महत्वपूर्ण खेल था जो अब ग्रामीण क्षेत्र में कम ही देखने को मिलता है।

MAUGANJ NEWS : मऊगंज जिले की टीएल मीटिंग में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने कलेक्टर ने दिया निर्देश, जाने पूरी खबर

हमे युवाओ में खेल के प्रति रूचि पैदा करने की भी जरूरत है।यह एक सफल आयोजन है मुख्य अतिथि श्री नृपेंद्र सिंह पिंटू ने आयोजन समिति के संरक्षक,

अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को अच्छे आयोजन की शुभकामनाएं दी और उनसे अनुरोध किया कि आगे आने वाले समय में भी इसी तरह के खेलों का आयोजन होता रहे।

MAUGANJ NEWS : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे मोबाइल, जानें पूरी खबर

आज फाइनल मुकाबला लालगांव (हर्दी) और टीकर (बांसी) के मध्य खेला गया जिसमें लालगांव (हर्दी) टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए,

54 अंकों के साथ जीत हासिल की वही टीकर (बांसी) 21 अंक प्राप्त कर उप विजेता रही।

Amar republic

मुख्य अतिथि नृपेन्द्र सिंह पिंटू ने सभी खिलाड़ियों को युवा खेल संगठन की तरफ किट भेंट की और कहा की

नईगढी आंचल में खेल और युवाओं के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और रहूंगा इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी नईगढ़ी के अध्यक्ष

अखिलेश पटेल ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में युवक कांग्रेस के जिला महासचिव संजीव सिंह शैंपू ,

जिला किसान कांग्रेस कमेटी के सचिव चंद्रकांत शुक्ला, जनपद सदस्य देवराज यादव उपस्थित रहे।

MAUGANJ NEWS : कन्या छात्रावास एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दुवगवां कुर्मियांन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण व्यवस्था सुधारने दिया गया निर्देश, जाने पूरी खबर

आयोजन समिति के सुमन पटेल, सच्चे लाल सिंह, अंजनी पटेल, रमाकांत पटेल, उदय नारायण, राज रमन, विजय साकेत,

सरदार सिंह राणा,अनिल सिंह, प्रमोद पटेल, संजीव पटेल, आशीष,विकास, दिलीप, दीपू,रवि,अंकुर, जयप्रकाश मुख्य रूप से शामिल थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *