मध्यप्रदेश में अब चुनाव नजदीक आ गया जनप्रतिनिधियों को जनता की याद अब शताने लगी है।
हम बात करे नवीन जिला मऊगंज की तो यहां पर एक अलग ही माहौल निर्मित है।
या फ़िर यूं कहे की मौसमी नेताओं की बाढ़ सी आ गई है। सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष में बैठे हुए,
जनप्रतिनिधि भी अब जनता के बीच जाकर यह बताने का प्रयास कर रहे हैं की असली सेवक हम ही हैं।
MAUGANJ NEWS : भूमि पूजन से उद्गम होगी विकास की गंगा ? जानें पूरी खबर
कतिपय कारणों से आपसे दूर रहें लेकिन अब समय आ गया है आपकी और अपने क्षेत्र की दुर्दशा हमशे देखी नहीं जा रही।
MAUGANJ NEWS : सशक्त समाज के निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है – नृपेंद्र सिंह पिंटू
इतने सारे जनसेवकों को क्षेत्र में एक साथ देख कर ऐसा लगता है ,मानो जैसे जनता जनार्दन के दिन लौट आएं हो,
कही जन आशीर्वाद यात्रा चल रही, कही जन आक्रोश, कही आपन जन मिलन यात्रा,
और तो और जिनको जनता का साथ नहीं मिल रहा वो चार लोगों के साथ लेकर ज्ञापन देकर
फोटो सूट करा के सोशल मीडिया के माध्यम से ही सही जन सेवा करने का अवसर खोना नहीं चाहते।
MAUGANJ BREAKING : मऊगंज भाजपा में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें पूरी खबर
तो वही वर्तमान विधायक की बात ही क्या करें, उनके विकास की गति को मानों जैसे पंख लग गए हो,
बिल्कुल अपने प्रदेश के मुखिया के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
आप लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा होगा की अपने प्रदेश के मुखिया हेलीकॉप्टर से गैंती लेकर उतरे थे,
तो वही हमारे मऊगंज के माननीय विधायक जी एक जेब में नारियल तो दुसरे जेब में कैंची और रीबन (फीता) के साथ गाड़ी में शिला लेख लेकर चल रहे हो।
एक दिन में ही कई भूमिपूजन हो रहे हैं या फिर यूं कहें की विकास की मुख्य धारा से कहीं कोई विकास कट ना जाए
इतनी जल्दबाजी है कि जिस काम का पूर्व में भूमिपूजन कर चुके हैं और
सोशल मीडिया में उनके सोशल मीडिया के वीरों द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व यह प्रचारित कर चुके थे
MAUGANJ NEWS : एक्शन में कलेक्टर मऊगंज एसडीएम को दिया कारण बताओं नोटिस, जाने पूरी खबर
कि इसकी राशि स्वीकृत हो चुकी है और चुनाव के पहले यह रोड जनता को समर्पित हो जाएगी,
लेकिन काम शुरू नहीं हुआ स्थित जस की तस बनी रह गई तो फिर एक बार और इस काम का भूमि पूजन हो गया,
कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि मऊगंज विधायक के बनने के बाद सौराघाट में पूरे प्रशासनिक अम्ले और
ठेकेदार के साथ में यह तीसरा भूमिपूजन है माननीय विधायक जी का।
लेकिन मऊगंज का दुर्भाग्य कहें या फिर कुछ और की भूमिपूजन के बाद भी आज तक चौरा घाट काम नहीं पूरा हुआ,
लेकिन भला हो इस इस लोकतांत्रिक व्यवस्था का जो हर पांच साल में चुनाव व्यवस्था आ जाती है
MADHYA PRADESH NEWS : रात के अंधेरे में पैदा हुआ विकास ? जानें पूरी खबर
नहीं तो यह पता ही न चले की हमारे इस मऊगंज की पावन धरा पर कितने होनहार,
संघर्षशील, जुझारू कर्मठ समाजसेवी जननायक मौजूद हैं,
और अब अंत में अपने दर्शकों से अनुरोध है कि इस विषय पर कमेंट बॉक्स में जाकर अपने विचार जरूर रखें।